बारिश के चलते गरीबों का उजड़ गया आशियाना खाने और रहने के लिए भटक रहा परिवार
बारिश के चलते गरीबों का उजड़ गया आशियाना खाने और रहने के लिए भटक रहा परिवार
जनपद मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार
मैनपुरी – विकासखण्ड बेवर क्षेत्र के अंतर्गत गांव तिलियानी में बीती रात्रि मंगलवार को लगातार बारिश के चलते कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया।
लगातार हो रही बारिश के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले गरीबों के आशियानों को पूरी तरह से उजाड़ कर रख दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार बीती रात्रि मंगलवार को गांव तिलियानी निवासी नंदकिशोर, और भूरे लाल का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से घरेलू सामान मलवे में दबकर नष्ट हो गया। नंदकिशोर का पूरा परिवार भाई के यहां सो रहा था।अगर परिवारीजन अपने मकान में सो रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। नंदकिशोर ने बताया कि मकान गिरने से उनका 35 से 40 हजार तक का नुकसान हो गया है।वहीं भूरेलाल का कच्चा मकान जैसे ही गिरा तो परिवार में अफरा तफरी मच गई। कच्चा मकान गिरने से उनके बच्चे बाल बाल बच गए। पीडितों ने बताया बरसात की वजह से कच्चा मकान जमीदोज हो गया। जिससे हम लोगों के सामने रहने खाने की मुसीबत बनी हुई है। बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई ग्रामीणों के कच्चे मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए हैं। बरसात की वजह से उजड़े आसियानों में रहने वाले लोगों को सर छुपाने के लिए कही जगह नही है। पड़ोस के लोगों का सहारा ले रहे हैं। पीड़ित लोग अपने अपने मलवे से दबे हुए सामान को निकालने में जुटे हुए हैं।