हरिद्वार-उत्तराखण्ड़
बाबा रामदेव ने पिया गधी का दूध,और कहा सच में वैरी टेस्टी
हरिद्वार/उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने बहादराबाद स्थित पंतजलि योगपीठ में गधी का दूध स्वयं निकाला और स्वयं इसका पानकर इसके गुणों की महिमा और स्वाद की तारीफ की। योग गुरु ने बताया कि उन्होंने पहली बार गधी का दूध निकाला, उसे कटोरी में लिया और पीकर इसकी खूब सराहना की। उन्होंने पीने से पहले कहा कि वे पहली बार गधी के दूध का स्वाद लेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘सच में वेरी टेस्टी’ सच्ची, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, मैंने गाय, भैंस, ऊंटनी, भेड़-बकरियों का दूध पीकर देखा है, सच में बहुत गजब का है भाई। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो