बलात्कार का आरोपी नेपाली युवक पुलिस को चकमा देकर बंदीगृह से फरार
चंपावत / उत्तराखंड (आईरा न्यूज एजेंसी ),,,,महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी एक मुल्जिम न्यायिक बंदीगृह से फरार हो गया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा है। आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है। प्राप्त जाकनारी के अनुसार 27 अगस्त 2024 को चौकी चल्थी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर नेपाल के खिलाफ एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में कोतवाली चम्पावत में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायीक हिरासत में न्यायिक बन्दीगृह लोहाघाट भेजा गया था। गुरूवार को शंकर लाल चौधरी न्यायिक बन्दीगृह से फरार हो गया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगायी गयी। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला था