काशीपुर-उत्तराखण्ड़
बरखेड़ी और खाईखेड़ा में अवैध शराब के अड्डों पर आबकारी विभाग ने ढहाया कहर
कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 05 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 180 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 12000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 5 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई l
तत्पश्चात टीम द्वारा सुनील सिंह s/o भगवन्त सिंह भीमनगर के कब्जे से 60 पाउच अवैध शराब खाम (30 लीटर)बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम मे कार्यवाही की गयी ।आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने कहा की टीम का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
टीम मे आबकारी निरीक्षक
सोनू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश चंद्र भट्ट ,सिपाही कृष्ण चंद्र आर्य ,सिपाही सुनीता रानी आदि मौजूद रहे ।