उत्तराखंड
बनफूलपुरा मामले में सरकार को करारी शिकस्त, कराना होगा 50 हजार लोगो का पुनर्वास
हल्द्वानी /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,सरकार को 50 हजार से अधिक लोगों का करवाना होगा पुनर्वास, जमीन की तलाश करना बड़ी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट ने बनभूलपुरा अतिक्रमण के मामले में राज्य सरकार को पुनर्वास योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। 50 वर्ष से कब्जे की 30.04 एकड़ भूमि खाली होगी और यहां रहने वाले 4365 परिवार को घर छोड़कर दूसरी जगह पर विस्थापित होंगे। रेलवे व प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर 4365 परिवार रह रहे हैं।जमीन की तलाश करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनेगी सुप्रीम कोर्ट ने बनभूलपुरा अतिक्रमण के मामले में राज्य सरकार को पुनर्वास योजना बनाने के निर्देश दिए हैं, मगर जिस तरीके से पुनर्वास के कई मामलों में अब तक राज्य सरकार का ढुलमुल रवैया रहा है, उस देखें तो यह इतना आसान नहीं लग रहा।