बच्चों की पढ़ाई पर फोकस हो शिक्षकों का-जालुका
बच्चों की पढ़ाई पर फोकस हो शिक्षकों का-जालुका
करनाल, 8 मई। निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला संचालन समिति की सातवीं बैठक आज यहां जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों का पूरा फोकस बच्चों की पढ़ाई पर हो।
उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, स्पीड ब्रेकर बनवाने, कूड़ा-करकट उठवाने जैसी समस्याओं के समाधान के लिए पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखें। कार्यवाही न होने पर ही ऐसे विषय संचालन समिति की बैठक में रखे जाएं। उन्होंने मौलिक शिक्षा अधिकारी से 20 से कम संख्या वाले विद्यार्थियों और वहां तैनात शिक्षकों की संख्या और निपुण हरियाणा के तहत बच्चों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। एडीसी ने आवधिक परीक्षाओं में बच्चों के घटिया और वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन का कारण भी पूछा। साथ ही ऐसे स्कूलों का डाटा भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जहां पर्याप्त शिक्षक होते हुए बच्चों का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी अपने विषय ज्ञान को अपडेट करते रहना होगा। उनका पूरा फोकस बच्चों की पढ़ाई पर होना चाहिए।
बैठक में डीईओ सुदेश ठुकराल, डीईईओ रोहतास, उप निगम आयुक्त अभे सिंह, बीआरसी धर्मपाल, बीईओ गुरनाम सिंह, सतपाल सिंह, बिजेंद्र नरवाल आदि ने भाग लिया।