प्राधिकरण बन चुके हैँ रिश्वतखोरी के अड्डे,,, यशपाल आर्य (नेता प्रतिपक्ष )
हल्द्वानी /काशीपुर /उत्तराखंड,,,,, प्रदेश मे नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य ने विकास प्राधिकरण पर बड़ा आरोप लगाते हुए प्राधिकरण को रिश्वतखोरों का अड्डा बताया है। उन्होंने कहा है कि बिना वजह सील किए जा रहे हैं निर्माण फिर उसके एवज में मांगी जाती है मोटी रिश्वत, प्रदेश के मुखिया बताए किया उनके और सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहा है यह भ्रष्टाचार।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए प्राधिकरण पर बड़ा आरोप मंडा है उन्होंने कहा कि आज के समय विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका जो कि पहले निर्माणाधीन स्थलों पर बैन लगाता है फिर मोटी रिश्वत के एवज बैन को हटा देता है यही नहीं नेता प्रतिपक्ष श्री आर्य ने कहा कि यह सारा गोरखधंधा सरकारी संरक्षण में फलफूल रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यम सिंह नगर और नैनीताल में अधिकारी अपनी कुर्सियों पर सालों से जमे हुए हैं।