बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
प्राचीन सिद्ध पीठ माँ अम्बिका देवी गलखा मन्दिर समिति के संचालकों के विरूद्व तथ्यों को छिपाकर धोखाधड़ी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने पर थाना मण्डावर में एफआईआर दर्ज
बिजनौर 10 जुलाई, 2024ः- उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन सिद्ध पीठ माँ अम्बिका देवी गलखा मन्दिर समिति के संचालकों के विरूद्व तथ्यों को छिपाकर धोखाधड़ी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला जांच में प्रकाश में आने पर थाना मण्डावर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि प्राचीन सिद्ध पीठ माँ अम्बिका देवी गलखा मन्दिर समिति के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के अंतर्गत ग्राम चन्द्रभानपुर किशोर परगना मन्डावर तहसील व जिला बिजनौर में श्री प्राचीन सिद्ध पीठ माँ अम्बिका देवी गलखा मन्दिर समिति मौजा चन्द्रभानपुर किशोर पोस्ट नरायनपुर तहसील व जिला बिजनौर दिनांक 08.04.2024 को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 के अधीन पंजीकरण संख्या ठप्श्र-00213-2024-25 रजिस्टर्ड कराई गई, जिसके अध्यक्ष देशराज सिंह पुत्र श्री आशाराम निवासी फतेहपुर सभाचन्द पोस्ट अमीपुर नरायण व उपाध्यक्ष श्री रसिक चौहान पुत्र श्री राजीव कुमार निवासी इस्लामपुर दीपा भरत विहार कालोनी बिजनौर, प्रबन्धक श्री शीशराम पुत्र श्री शादी निवासी मानवाला पोस्ट बालावाली एंव कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चौहान पुत्र श्री हरजान सिंह निवासी अमीपुर उर्फ नारायनपुर सहित 11 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि उक्त समिति द्वारा जिस मन्दिर के प्रबन्धन हेतु समिति गठित गई, उक्त भूमि राजस्व स्व अभिलेखो में बंजर श्रेणी 5-3-क कृषि योग्य बंजर दर्ज है। उक्त प्रबंधन समिति द्वारा तथ्यों को छिपाकर धोखाधड़ी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला जांच में प्रकाश में आने पर प्राचीन सिद्ध पीठ माँ अम्बिका देवी गलखा मन्दिर समिति के संचालनकर्ताओं पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना मण्डावर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
——-ग्——-
निशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित।