प्रधानाचार्य सीमित परीक्षा समर्थकों ने नई परीक्षा तिथी हेतु सरकार पर डाला दवाब
हल्द्वानी/उत्तराखंड ,,,दिनांक 22/ 9 /2024 दिन रविवार को कार्यालय एवम सभागार गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय हल्द्वानी में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रधानाचार्य समिति विभाग की परीक्षा 2024 के समर्थक प्रवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में वक्ताओं द्वारा सीमित विभागीय परीक्षा का स्वागत किया गया इसे विद्यालय एवं छात्र हित में आवश्यक मानते हुए इसके स्थगन का जमकर विरोध किया गया साथ ही सिर्फ नई तिथि घोषित कर परीक्षा कराई जाने की मांग भी की गई।
इसमें आईटी के साथियों को सम्मिलित करते हुए यदि नियमावली में संशोधन की आवश्यकता हो तो इसका समर्थन किया जाएगा लेकिन परीक्षा को किसी भी दशा में निरस्त न किया जाए बैठक में कोर कमेटी गठित कर उसे आगे की रणनीति पर कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
राजकीय शिक्षक संघ से भी अनुरोध किया गया कि प्रवक्ताओं के आग्रह को सकारात्मक सोच के साथ समझने का प्रयास करें एवं इस पर सुझाव एवं समर्थन देने का भी कष्ट करें
बैठक में श्री डी पी सिंह, विक्रम पंत ,इंद्रजीत तिवारी ,सतीश मौर्य, आशुतोष साह, नीरज सचान ,कुंदन सिंह बिष्ट ,अर्जुन सिंह ,राहुल मिश्रा, शशि प्रकाश यादव ,श्रीमती प्रेमलता, डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ,श्रीमती ज्योति गर्बयाल आदि मौजूद रहे