प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली बिभाग के भ्रष्टाचारी उपखंड अधिकारी द्रारा होटल में बड़े पैमाने (20 kw) की कराई जा रही है विद्युत चोरी ….
भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार…..
वाराणसी में मोटी रकम के चक्कर में भ्रष्टाचारी नगरीय विधुत वितरण खंड-प्रथम भेलूपुर के अंतर्गत (उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार(सैप आईडी:- 11002461)ने भ्रष्टाचार की लिखी अलग ही पटकथा….
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी एव उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री आशिस गोयल जी के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने को वाराणसी जोन के अंतर्गत नगरीय विधुत वितरण खंड-प्रथम भेलूपुर के अंतर्गत (उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार(सैप आईडी:- 11002461) ने दिखाया ठेंगा…….
सूत्रो के अनुसार वाराणसी जोन नगरीय विधुत वितरण खंड-प्रथम भेलूपुर के अंतर्गत (उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार(सैप आईडी:- 11002461) द्रारा श्रीमती पुष्पलता W/F अरुण कुमार सिंह मकान नंबर:-B 24/22-P, कश्मीरीगंज खोजवा वाराणसी जिस पर विधुत कनेक्शन 2 kw LMV 1 (घरेलू) (अकाउंट नंबर:-5563757779) (मीटर नंबर:-98901471E80285) है उस परिसर बिगत वर्षों से मकान मालिक द्रारा होटल संचालित किया जा रहा है, उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार के सहयोग से उस परिसर में लगा पुराना मीटर हटा के नया अवैध तरीके से मीटर लगा कर (मीटर नंबर:-3813781 landis) स्थापित कर विद्युत लाइन चलाई जा रही है।
सूत्रो के अनुसार यही नहीं (उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार द्रारा उस होटल परिसर में 2 kw LMV 1 (घरेलू) (अकाउंट नंबर:-5563757779) (मीटर नंबर:-98901471E80285) पर सिंगल फेस कनेक्शन पर 25 MM की थ्री फेज की केबिल डाल कर सिंगल फेस मीटर पर लाइन चलाया जा रहा है एव साथ में थ्री फेज केबिल से मीटर बाईपास करके विधुत चोरी किया जा रहा है होटल परिसर में !
पुष्पलता W/F अरुण कुमार सिंह मकान नंबर:-B 24/22-P, कश्मीरीगंज खोजवा वाराणसी,2KW LMV 1 (घरेलू) (अकाउंट नंबर:-5563757779) (मीटर नंबर:-98901471E80285) परिसर में लगभग 9 एयर कंडीशनर संचालित किया जा रहा है।
मोटी मलाई लेकर(उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार होटल परिसर में 2KW LMV1 (घरेलू)कनेक्शन पर अवैध तरीके से लगाए गए (मीटर नंबर:-3813781 landis)दिनांक:-11-06-2025 बिल डिमांडेड लोड 19.08 है।जो की होटल के परिसर मे लगा अवैध तरीके से मीटर में साफ़ तौर पर दिख रहा है!
यही नहीं दिनांक:- 27-04-2025 को संबंधित अवर अभियंता श्री यशवंत चौहान द्रारा होटल परिसर को चेकिंग के दौरान वहा पाया की गलत ढंग से विधुत चोरी हो रही है जो की अपने चेकिंग रिपोर्ट संख्या:-27684/01 मीटर में उपस्थित रीडिंग कुल 64198 स्टोर की गई थी और डिमांड लोड 5.72 kw / 7.06 भर कर रिपोर्ट उपखण्ड अधिकारी श्री नीरज कुमार को राजस्व निर्धारित हेतु करवाई किये जाने की संस्तुति की गई थी।
किन्तु उपखण्ड अधिकारी श्री नीरज कुमार द्रारा मोटी रकम लेकर चेकिंग रिपोर्ट को दफन करने का काम किया गया।
साफ़ तौर पर होटल परिसर पर 2 kw कनेक्शन पर लगभग 20 kw की विधुत चोरी बहुत बड़ी विभागीय राजस्व हानि कर (उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार द्वारा उपभोक्ता को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य किया जा रहा है।
अब देखने वाली बात होगी की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी के सपनों को (भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने) उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री आशिस गोयल इस भ्रष्टाचारी (उपखंड खण्ड-प्रथम)के उपखंड अधिकारी श्री नीरज कुमार(सैप आईडी:- 11002461) द्रारा जो की उत्तर प्रदेश की छबि को धूमिल करने का काम किया है पर क्या करवाई करते है…….