प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की अजब गजब की कहानी भ्रष्टाचारी ही बना जांच अधिकारी
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की महिमा अपरंपार विधुत चोरी में आरोपी अधिकारी ही बना थानेदार…..
वाराणसी में कल विधुत चोरी की शिकायत पर खबर चलने पर शक्ति भवन से लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय तक हड़कम मंचने के बाद आज दिनांक:-02-09-2024 गुप चुप तरीके से नगरीय विधुत वितरण खण्ड-प्रथम भेलूपुर के आरोपी अधिशासी अभियंता आशीष कुमार एव अंतर्गत 33/11 भदैनी के उपखण्ड अधिकारी, प्रदीप कुमार गुप्ता ही जाच करने ख़ुद ही पहुँच गए।
सूत्रो के अनुसार नगरीय विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के अधिशासी अभियंता (बिजली चोरी करवाने के स्वयं आरोपी) आशीष कुमार एव भदैनी कार्यालय के आरोपित उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ही उपभोक्ता को श्रीमती मीरा देवी w/O हीरा लाल मकान नंबर:-D 33/102 खालिसपूरा भदैनी वाराणसी कनेक्शन संख्या:- 4406011000 मीटर नंबर:- (019062) पर
जांच करने पहुँचे।
सूत्रो के अनुसार बिजली चोरी कराने के आरोपी अधिशासी अभियंता श्री आशीष कुमार और उपखंड अधिकारी, प्रदीप कुमार गुप्ता उपभोक्ता से लिए गए 300000(तीन लाख रुपये) वापस करने के लिए गए हैं|