प्रदेश भर में अगस्त माह से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी
देहरादून /उत्तराखंड (आईरा न्यूज एजेंसी ),,,,,प्रदेश में 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम अगले महीने से शुरू होगा। बुधवार को यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने इस संबंध में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जाएं। बैठक में एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर (एएमआईएसपी) के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बताया के गया कि अगले महीने के पहले सप्ताह से प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा। आरडीएसएस में योजना के तहत 15.84 लाख घरों, 59212 ट्रांसफार्मर और 2602 फीडर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। एएमआईएसपी काम के लिए के निविदा जारी होने के बाद मीटर की जीटीपी स्वीकृत की जा चुकी है। विभागीय कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी सप्ताह तक बिजनेस प्रॉसेस डॉक्यूमेंट तैयार करें, ताकि अगले महीने से प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो सके। एमडी अनिल कुमार ने बताया कि यह मीटरउ पभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होंगे। इससे बिजली खर्च पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। बिजली चोरी में कमी आएगी। ऑटोमेशन और दक्षता में बढ़ोतरी होगी।
विद्युत हानियां भी कम होंगी। उपभोक्ता घर बैठे विभिन्न माध्यमों से स्मार्ट मीटर में बिजली का रिचार्ज करा सकेंगे। उन्हें खर्च होने वाली बिजली की जानकारी भी अपडेट मिलेगी। हर महीने के बिजली बिल के झंझट से मुक्ति मिलेगी। जितनी बिजली खर्च होगी, उतना ही रिचार्ज रकम से कटौती हो जाएगी।