पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी पर रामगिरी के खिलाफ भड़का मुस्लिम समाज
रुद्रपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,इंडिया रजा एक्शन कमेटी द्वारा पैगम्बर-ए- इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाले रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की माँग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडिसो क्लिप देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है। खुद को रामगिरी महाराज कहने वाला व्यक्ति इस वीडियो क्लिप में पैगम्बर-ए- इस्लाम की शान में गुस्ताखी करता दिखाई सुनाई दे रहा है। इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है बल्कि देशभर में साम्प्रदायिक माहौल खतरे में पड़ गया है।यह भी संज्ञान में आया है कि रामगिरी महाराज नामक इस व्यक्ति ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में सिन्नर इलाके में शाह पंचाले गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की है। इसके बाद रामगिरी के विरूद्ध अब तक कई एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से इस प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित कर अपने स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान मौलाना अब्दुल रहमान, नौशाद, नसीम, हफीज रजा, मुसीब, हसीर रजा, फरमान रजा, मो. नावेद, फैजान रजा, गुलफाम, अशरफ सुलतान, अखलाक, अजीम, तालिब, दानिश व राजिद आदि मौजूद थे।