पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान व स्पर्श जागरूकता के लिए सीडीए दिल्ली छावनी द्वारा लगाया गया शिविर
पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान व स्पर्श जागरूकता के लिए सीडीए दिल्ली छावनी द्वारा लगाया गया शिविर
करनाल, 26 नवम्बर। सहायक सीडीए ओमदत्त शर्मा के नेतृत्व में सीडीए दिल्ली छावनी की टीम ने मंगलवार को जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के परिसर में शिविर लगाकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान व स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
शिविर में ओमदत्त शर्मा व उनकी टीम में शामिल सहायक लेखा अधिकारी अनिल कुमार, भगवान मीना, संजीत और स्पर्श सेवा केन्द्र करनाल के कर्मचारियों ने स्पर्श पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रित परिवार जनों, पेंशनरों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में उपस्थित पेन्शनरों के मोबाइल फोन पर स्पर्श पोर्टल व जीवन प्रमाण को ऑपरेट करने की जानकारी दी।
इस मौके पर कमाडिंग अधिकारी 7 बटालियन एन सी सी कर्नल के के वेंकटरमन, सेवानिवृत्त, प्रभारी अधिकारी ई सी एच एस करनाल ले. कर्नल कुलदीप वशिष्ट व जिला सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग सेे कल्याण व्यवस्थापक मुकेश कुमार व अनिल कथूरिया, प्रवीन काजल, कुलदीप सांगवान, व सतपाल जी, वेटरन सैल करनाल उपस्थित रहे।
मंच का संचालन सहायक लेखा अधिकारी संदीप कुमार व डीपीडीओ कार्यालय से गौरव ने मुख्य अतिथि अन्य अतिथिगण व शिविर में उपस्थित पेन्शनरों का आभार व्यक्त किया और पेंशनरों को उनकी समस्याओं के जल्द निवारण का आश्वासन दिया।