परिवार के सभी सदस्यो को नशीला पदार्थ खिला कर किया लाखो का सोना साफ
किच्छा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र भगवानपुर में बदमाश एक मकान में धावा बोल कर परिवार को नशीला पदार्थ खिला नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह परिवार के लोगो के बेहोश मिलने पर हड़कंप मच गया। परिवार के लोगो को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहाँ से उनको रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि भगवानपुर किच्छा निवासी लाभ सिंह पुत्र सत्तार सिंह का परिवार बुधवार सुबह जब सोकर नही उठा तो पड़ोस के लोगो को शक हुआ। पड़ोसी उनके घर में पहुंचे तो परिवार के सभी
10 लोग लाभ सिंह सहित बेहोश पड़े थे। उनके घर की हालत ये थी कि पूरा घर खंगाल दिया हो। पड़ोसी घर का माजरा देख दंग रह गए। मौके पर आपातकाल सेवा 108 बुला कर सभी को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पुलिस भी हरकत में आ गयी। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में लग गयी। बाद में उनको रेफर कर दिया गया। बदमाश घर से सोने व चांदी के जेवर सहित हजारों की नकदी ले उड़े। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस बदमाशों की जानकारी जुटाने में लग गयी है। सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। उधर इस घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।