हरिद्वार-उत्तराखण्ड़
परिवहन विभाग के दरोगा की रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हो गई प्रसारित
हरिद्वार /उत्तराखंड ,,,,सोशल मीडिया पर परिवहन विभाग के एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। चंडी चैराहे पर एक दरोगा ने एक कार चालक को सीट बेल्ट न पहनने पर रोका था। दरोगा ने 4000 रुपये रिश्वत की मांग की, जिसके बाद चालक ने उसे 2000 रुपये दिए और आगे जाने दिया। चालक ने बताया कि वह अपने किसी मरीज को दिखाने जा रहा है और डॉक्टर को पैसे देने हैं।
दरोगा हरिद्वार में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) में तैनात था। मामले की जानकारी मिलते ही एआरटीओ रश्मि पंत ने त्वरित कार्रवाई की। उच्चाधिकारियों ने आरोपी दरोगा को देहरादून एआरटीओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया। रिश्वत लेते समय एक अन्य व्यक्ति चुपचाप वीडियो बना रहा था।