पति की हत्या का आरोप, कब्र से निकाला गया शव-धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नीन्दडू का मामला
रिपोर्ट: अमीन अहमद
आईरा न्यूज़ नेटवर्क
खबर वही जो हो सही
पति की हत्या का आरोप, कब्र से निकाला गया शव
धामपुर, बिजनौर।
धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नीन्दडू में चार माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए मोहम्मद सादिक की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। मृतक की पत्नी गुलनाज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया है।
गुलनाज का आरोप है कि उनके पति मोहम्मद सादिक की गला घोंटकर हत्या की गई, जिसके बाद बिना उनकी जानकारी के शव को दफनाया गया। पीड़िता ने इस संबंध में जिलाधिकारी बिजनौर से शिकायत कर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम रीतू रानी, सीओ अभय कुमार पांडे, कोतवाल राजेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल ग्राम नीन्दडू पहुंचे और कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📍 ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें
📲 www.airanewsnetwork.com