नजीबाबाद-बिजनोर-उत्तरप्रदेशन्यूज़राष्ट्रीयशहर
नगर पंचायत साहनपुर की ओर से समस्त सम्मानित नगर वासियों व देश वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं!
जनता से अपील
नगर पंचायत साहनपुर जनपद – बिजनौर
स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त 2023) के अवसर पर समस्त सम्मानित नगरवासियों से
नगर पंचायत अपील करती है।
- जल ही जीवन है। पेयजल का दुरूपयोग कदापि न करें तथा नल की टोंटी खुली न छोड़ें।
- जल मूल्य निर्धारित समय पर जमा करें। 08. 09. जन्म-मृत्यु का नगर पंचायत कार्यालय में समय से रजिस्ट्रीकरण अवश्य करायें। होती है।
- अपने घरों का टैक्स निर्धारित समय पर जमा करें।
- सड़कों पर कूड़ा व गन्दगी न डालें। नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी आने पर कूड़ा उसमें ही डालें।
- नगर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें।
- पॉलीथीन का प्रयोग न करें।
अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में पानी जमा ना होने दें। जिससे बीमारियाँ फैलने की सम्भावना
अनूप कुमार रावत अधिशासी अधिकारी
नगर पंचायत सहानपुर जनपद-बिजनौर के समस्त सदस्य/कर्मचारी
खुर्शीद मंसूरी /चैयरमैन/अध्यक्ष