नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऐसे करें आवेदन,अंतिम तिथि 16 सितंबर
आईरा न्यूज एजेंसी,, जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 16 सितंबर है।जो भी माता-पिता अपने बच्चे का एडमिशन नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में करवाना चाहते हैं, वह नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 2024-25 से पहले कक्षा 5वीं पास कर चुके या पांचवीं की परीक्षा दोबारा देने वाले छात्र जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच का होना चाहिए।देश में करीब 649 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं। नवोदय विद्यालय हर साल कक्षा छठी में दाखिले के लिए जेएनवीएसटी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट का आयोजन करता है। यह परीक्षा साल में दो फेज में आयोजित की जाती है। अगले साल पहले फेज की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे फेज की परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को होगी जेएनवी प्रवेश परीक्षा में छात्रों से मेंटल एबिलिटी, अर्थर्थमेटिक और लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे।यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya gov in पर जाएं।