नर्स हत्याकांड का खुलासा,मजदूर निकला कातिल वहशी दरिंदा
रुद्रपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, रुद्रपुर शहर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के बाद फरार आरोपी आखीरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा-मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलास करते हुए बताया कि डिबडिबा क्षेत्र की वसुंधरा कालोनी निवासी साहिबा पुत्री नफीस ने विगत 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन उम्र 33 वर्ष की गुमशुदगी के बाबत एक तहरीर सौंपी थी। मामला दर्ज करने के बाद कोतवाली व एसओजी की कुल चार टीमें गुमशुदा की तलाश में जुट गई थीं।
पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही 500 से अधिक सीसीटीवी भी ऽंगाल डाले। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की छानबीन के दौरान ही बीती आठ अगस्त को गुमशुदा का शव डिबडिबा से वसुंधरा कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग के पास कंकाल के रूप में बरामद हो गया था। कप्तान के मुताबिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने बरेली के थाना साही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरसा निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र पूरन लाल की भूमिका को संदिग्ध पाया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के कई स्थानों पर दबिश दीं। बताया कि धर्मेंद्र को पुलिस टीम ने राजस्थान के जोधपुर पश्चिम से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि 30 जुलाई की देर शाम को उसने डिबडिबा से वसुंधरा कालोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर अंधेरे व एकांत का फायदा उठाकर गुमशुदा को दबोच लिया था। आरोपी के मुताबिक सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर उसने महिला के साथ बलात्कार किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद धर्मेंद्र मृतका के पर्स से तीन हजार की नकदी और मोबाइल निकालकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी ऽंगाला जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा-मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को दो हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बलात्कार के बाद महिला की हत्या के आरोपी को दबोचने वाली टीम में रुद्रपुर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट, सिपाही नीरज भोज, राजेंद्र कश्यप, महेन्द्र सिंह, सतीश चंद्र पंत, भूपेंद्र सिंह, पंकज बिनवाल, ललित कुमार, वीरेंद्र रावत आदि शामिल थे।