नगर निगम करनाल शहर में चला रहा सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं कर्ण पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण, जांची साफ-सफाई- धीरज कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त।
नगर निगम करनाल शहर में चला रहा सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं कर्ण पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण, जांची साफ-सफाई- धीरज कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त।
विद्यार्थियों को मलेरिया एवं ढेंगू से बचाव के लिए बताए उपाय, साफ-सफाई अपनाने पर दिया जोर।
करनाल 3 जुलाई, केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय के निर्देशानुसार नगर निगम करनाल शहर में सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान चला रहा है। इसके तहत बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं बगवाड़िया गैस एजेंसी के निकट कर्ण पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नगर निगम करनाल की स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम ने पहले खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी सीमा मदान को साथ लेकर कार्यालय में लगे कूलर का पानी और परिसर की साफ-सफाई चेक की। इसके पश्चात पौधारोपन भी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सेवादार को निर्देश दिए कि वह नियमित कूलर का पानी बदलेंगे और कार्यालय की अच्छे से साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त कोई भी बेकार सामान नहीं पड़ा होना चाहिए।
इसके पश्चात टीम ने कर्ण पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया और साफ-सफाई जांची। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मलेरिया एवं ढेंगू से बचाव के तौर-तरीके बताए गए। ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि बच्चों को समय-समय पर साबुन के साथ हाथ व मुहं धोना चाहिए। बच्चे घर की छतों की साफ-सफाई रखें। टिन या टायर इत्यादि में पानी जमा न होने दें। कूलर का पानी नियमित बदला जाए। खुले में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। मलेरिया दवाई का छिड़काव करें। डायरिया से बचाव के लिए पानी उबालकर पिएं। माता-पिता छोटे बच्चों को प्लास्टिक की बोतल की बजाए कटोरी में चम्मच की सहायता से दूध पिलाएं। उन्होंने बताया कि इन सब उपायों का अपनाकर बीमार होने से बचा जा सकता है।
उन्होंने शहर वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि बरसाती सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है। इससे मलेरिया व डेंगू इत्यादि बीमारी फैलने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचाव के लिए नागरिक अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखें। घर के आगे से गुजरने वाली नालियों की भी नियमित सफाई करते रहें, इनमें पानी खड़ा ना रहने दें, क्योंकि रूके हुए पानी में ऐसे मच्छर ज्यादा होते हैं।