उत्तरप्रदेशखबरों की खबरगोरखपुर-उत्तरप्रदेश

धोखाधड़ी कर महिला प्रधान के खाते से निकाले गए 16 लाख रुपए

IMG-20240918-WA0003
IMG-20241029-WA0007
IMG-20241028-WA0010
IMG-20241029-WA0010
IMG-20241028-WA0014
previous arrow
next arrow

धोखाधड़ी कर महिला प्रधान के खाते से निकाले गए 16 लाख रुपए
महिला प्रधान लगा रही यूपी सरकार से न्याय की गुहार

आईरा वर्ता से प्रभाकर वर्मा की रिपोर्ट

गोंडा/ विकासखंड वजीरगंज के डुमरियाडीह ग्राम पंचायत की महिला प्रधान के खाते से 16 लाख रुपए निकाले जाने का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है महिला प्रधान शिवकुमारी पत्नी राधिका प्रसाद निवासी ग्राम डुमरियाडीह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान प्रतिनिधि चुनी गई थी महिला प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमारी का कहना है कि उनके सचिव ने महिला प्रधान के जानकारी के बगैर खाते से 16 लाख रुपए निकाल लिए हैं महिला प्रधान ने संवाददाता से बताया कि मैंने अपने पति को मई व जून माह के प्रधान द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त चौदहवां वा पंद्रहवां वित्त खाते का विवरण अपने बैंक से निकलवाने भेजा तो पता चला कि खाते से लगभग 16 लाख रुपए खाता से निकाले जा चुके हैं बैंक कर्मियों द्वारा यह बात सुनकर महिला प्रधान के पति के होश उड़ गए और उसने इसकी तत्काल सूचना अपनी पत्नी शिव कुमारी को फोन द्वारा दी वहीं दूसरी तरफ महिला प्रधान ने आरोप लगाया कि उसके बिना डोंगल लगाए भुगतान कर लिया गया है तथा महिला प्रधान ने या भी बताया कि किसी भी कार्य को कराने की कोई भी पत्रावली उसके सामने नहीं लाई गई फिर भी विकास कार्य दिखाकर खाते से पैसे निकाल लिए गए महिला प्रधान ने उक्त प्रकरणों की गहनता से जांच करा कर ग्राम पंचायत में हो रहे कार्य को तत्काल रुकवाने एवं डोंगल की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है तथा दोषियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग महिला प्रधान ने की है अब देखना यह होगा कि महिला प्रधान को न्याय मिलता है या यूं ही उसके खाते से लगातार पैसे निकलते रहेंगे /

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close