धू धू कर जल रहा मकान और मकान में फंसे थे लोग,किस तरह अग्निशमन में संभाला मोर्चा देखिए वीडियो
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, दिनांक-04-08-2024 को फायर स्टेशन काशीपुर में सूचना प्राप्त हुई कि वैशाली कॉलोनी खड़कपुर काशीपुर में एक घर में आग लगी है सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन काशीपुर से लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुई पहुंच कर देखा कि आग एक घर में लगी है जिसे फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर पंप से एक होज रील लगाकर पंपिंग कर आग बुझाने आरंभ किया तथा आग की विक्रालता को देखते हुए फायर स्टेशन कॉल कर एक फायर यूनिट को बुलाया गया तथा फायर यूनिट आने पर मोटर फायर इंजन से एक होज फैलाकर पंपिंग कर आज को पूर्ण रूप से बुझाया गया मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा अंदर ही फंसा है ।
फायर यूनिट द्वारा मकान की खोजबीन करने पर एक व्यक्ति को मकान की छत पर पाया गया तथा फायर यूनिट द्वारा उसका सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान स्थान पर लाया गया तथा उसके परिवार जनों के सुपुर्द किया
आग से कोई जनहानि नहीं हुई फायर यूनिट में सम्मिलित कर्मचारी निम्नलिखित है चालक संदीप शर्मा चालक दीपक राठौर फायरमैन अर्जुन सिंह फायरमैन अमरीश कुमार फायरमैन विनोद कुमार फायरमैन कृपाल सिंह फायरमैन आकाश गैरोला फायरमैन सनी कुमार