खबरों की खबरनई दिल्लीन्यूज़

देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून की अत्यंत आवश्यकता इसको लागू किया जाए-डॉ तारिक़ ज़की-(आईरा)

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

बिजनौर – आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 तारिक जकी के प्रतिनिधित्व में उत्तराखंड के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर विशेष भेंट वार्ता की और प्रदेश में पत्रकारों हितों पर चर्चा की ,और संगठन की और से 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा


तथा पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों विस्तारपूर्वक बात की।
बता दें आईरा संगठन काफी लंबे समय से देश भर में पत्रकार हितों के मुद्दे शासन प्रशासन स्तर पर गंभीरता के साथ उठाता आ रहा है । 26 प्रदेशों में संगठन के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को शासन के पटल पर रखा जा रहा है।इसी क्रम में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सैयद आसिम अजहर और प्रदेश महासचिव रिजवान अहसन सहित पांच सदस्यों की एक टीम ने बेंगलुरु से आए प्रदेश अध्यक्ष डा0 तारिक जकी के साथ शुक्रवार दोपहर को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से एक शिष्टाचार भेंट वार्ता की।
संगठन के इस शिष्ट मंडल द्वारा की गई वास्ता में मुख्य रूप से पत्रकारों पर हो रहे हमले तथा पुलिस द्वारा द्वेष भाव से किए जा रहे पत्रकारों पर मुकदमो पर चिंता व्यक्त की गई। छोटे मझौले समाचार पत्रों के अस्तित्व के खतरे तथा पोर्टल,वेब चैनल और यूट्यूब के माध्यम से खबरों के प्रसारण करने वाले पत्रकारों को भी अन्य समाचार पत्रों के समान सुविधा एवं सम्मान दिए जाने के संदर्भ में भी चर्चा हुई


संगठन की ओर से पांच सूत्रीए मांग पत्र मुख्यमंत्री धामी को सोपा गया, जो निवेदन किया गया कि पत्रकारों के सम्मान पूर्वक जीवन के लिए देश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून की अत्यंत आवश्यकता है इसको लागू किया जाए
मुख्यमंत्री धामी ने पांच सूत्रीय मांग पत्र को ध्यान से पढ़ा और संगठन को आश्वासन दिया की मांग पत्र में दिए गए सभी मुद्दों पर गहन विचार होगा तथा वर्षों से चली आ रही पत्र का सुरक्षा कानून की मांग पर सरकार विचार कर रही है तथा इसके विभिन्न पहलुओं पर सरकार का रुख गंभीर है तथा भाजपा सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास जारी है

88% LikesVS
12% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close