दुष्कर्म के आरोपी एवं वांछित भाजपा नेता मुकेश वोहरा की संपत्ति हुई कुर्क
लालकुआं उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोहरा की संपत्ति आज पुलिस ने कुर्क कर दी। आपको बता दें दुष्कर्म और पास्को एक्ट में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह नेपाल फरार हो चुका है जिसके घर की आज पुलिस ने कुर्की कर दी। मुकेश बोरा के पैतृक घर समेत दोनों घरों की पुलिस ने कुर्की की है। शुक्रवार को पुलिस ने मुकेश के दोनों घरों से सारा सामान कुर्क कर लालकुआं कोतवाली पहुंचा दिया है। बोरा के दोनों घरों से कुर्क किए गए सामान का मूल्यांकन एक सप्ताह बाद किया जाएगा
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा पुलिस मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। आरोपी मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं वहीं पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं। मुकेश बोरा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।