दिन दहाड़े चाकू की नोक पर विवाहिता का बलात्कार,5 दिन बाद मशक्कत से हुई रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर / उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, स्थानीय रिपोर्टिंग चौकी बांसफोडान के अंतर्गत मोहल्ला महेशपुरा से अपराधिक प्रवृत्ति के एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा चाकू की नोक पर महिला से बलात्कार करने और उसके पति पर चाकुओं से प्रहार कर लहू लोहान करने की घटना प्रकाश में आई है।
मोहल्ला महेशपुरा निवासी दो बच्चों की मां एक मुस्लिम महिला द्वारा तहरीर के माध्यम से बताया गया की दिनांक 30 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे जब उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे और पति भी मजदूरी पर गया था उसी दौरान महिला घर पर अकेली थी तब उसके पड़ोस में ही रहने वाला एक अधेड़ व्यक्ति प्रदीप मनोचा जो स्वयं भी नवाजा नवासी वाला है उसके घर में आ धमका और महिला से अश्लील हरकतें करने लगा विरोध करने पर उसने महिला के कपड़े फाड़ दिए और चाकू दिखाकर अंदर कमरे में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया इस बीच महिला के चिखने चिल्लाने पर उसने महिला को जमकर पीटा और चाकू की नोक पर उसकी इज्जत को तार तार करता चला गया।
इस बीच पीड़िता का पति अचानक घर आ गया और उसने अंदर से बंद दरवाजे को धक्का मार कर खोला तो देखकर दंग रह गया महिला के पति ने जैसे ही प्रदीप मनोचा को दबोचना चाहा तो वह अपना बचाव करते हुए पीड़िता के पति पर चाकू से प्रहार करता हुआ भाग निकला
शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए तथा घटना से संबंधित तहरीर लेकर रिपोर्टिंग चौकी बांस फोडान पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सुनील सुतारी को घटना से अवगत कराया । परंतु घटना की गंभीरता को जानते हुए भी उस समय प्रभारी निरीक्षक ने महिला का कोई भी मेडिकल नहीं कराया।
मोहल्ले वासियों का कहना है की चौकी प्रभारी लगातार पीड़ित पक्ष को ही कटघरे में खड़ा करते हुए तहरीर में परिवर्तन की बात करते रहे। थक हारकर पीड़ित पक्ष इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से मिला तथा शहर कोतवाल से इंसाफ की गुहार लगाई तब कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 4 अगस्त 2024 को कोतवाली पुलिस द्वारा बी एन एस की धारा 64 (1 ) के तहत मामला दर्ज कर प्रदीप मनोचा को हिरासत में लिया गया
सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रदीप मनोचा शहर के नामचीन गैंगस्टरों और बदमाशों की संगत में उठा बैठा करता था,। और यह कोई उसके लिए पहली घटना नहीं थी कुछ माह पूर्व भी उसने एक ऐसी ही घटना को मोहल्ले में अंजाम दिया था जब महिला के घर में कोई भी मर्द मौजूद नहीं था तब यह मौका पाकर उनके घर में घुसा और महिलाओं के साथ अश्लीलता करने लगा था तब मोहल्ले वासियों ने इसको पकड़ कर जमकर पिटाई की थी और आगे से हिदायत देकर छोड़ दिया था,।कुछ दिनों पहले ही थाना भगतपुर उत्तर प्रदेश पुलिस किसी साइबर क्राइम के सिलसिले में इसके घर आई थी,तब ये बाप बेटे घर छोड़ कर भाग खड़े हुए थे
बहरहाल इस घटना पर पुलिस की जांच जारी है परंतु उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी द्वारा लेट लतीफी और उदासीनता के चलते शहर के मुस्लिम समाज में खासा रोष व्याप्त रहा।