थम नहीं रहा साजिद खान पर आरोपों का सिलसिला, अब एक और मॉडल ने खोली डायरेक्टर की पोल
साजिद खान इन दिनों बिग बॉस में अपना गेम खेलते हुए नजर आ रहे है । जिस तरह से इस शो में उनका असली चेहरा धीरे- धीरे लोगो के सामने आ रहा है, बिल्कुल उसी तरह शो के बहार असल दुनिया में भी उनकी हकीकत से पर्दा उठ रहा है। आपको बता दे साजिद खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है लेकिन अपने गेम की वजह से नहीं बल्कि अपने ऊपर लगे हुए आरोपों की वजह से। आपको बता दे, साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने सेक्सुअल हर्रास्मेंट का आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाली एक्ट्रेसेस में मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, रानी चटर्जी और कनिष्का सोनी जैस कई बड़े नाम है लेकिन ये गिनती हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। अब हाल ही में और मॉडल ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है। ये इलजाम इतना संगीन है जिसके बाहर आने के बाद साजिद की धज्जियां उड़ जाएँगी। आपको बता दे, इंडिया में मीटू मूवमेंट की शुरूवात से ही साजिद खान का असली चेहरा लोगो के साम आ चूका है । उनके खिलाफ लोग कड़ा विरोध कर रहे है इसी बीच अब एक और मॉडल-एक्ट्रेस ने साजिद को लेकर कई शॉकिंग दावे किए हैं। उन्होंने बताया कि साजिद ने उनके साथ गलत हरकतें की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी एक मॉडल – एक्टर का दावा है कि साजिद ने उनके साथ गलत बिहेव किया था । एक्ट्रेस ने कहा कि ये बात 14 साल पहले यानी कि 2008 की है।