मैनपुरी-उत्तरप्रदेश
त्योहारों को लेकर थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक
त्योहारों को लेकर थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक
जनपद मैनपुरी जिला ब्यूरो अमन कुमार
मैनपुरी – गुरुवार दोपहर थाने पर रमजान, ईद, नवदुर्गा, कस्बे में चल रहे ब्रह्मदेव मेले को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम संध्या शर्मा ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सतर्कता बरतें। किसी भी दशा में नई परंपरा नहीं पडनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा ने लोगों से आपसी सद्भाव कायम रखने और कोई भी ऐसा काम न करने की अपील की जिससे कि सद्भाव को कोई ठेस पहुंचे। बैठक के दौरान कस्बा व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक बिजलेश तिवारी, रमैया दीक्षित,यूनिस मोनू अल्वी, सांवरिया दीक्षित,लकी पाण्डेय, अरमान अली आदि मौजूद रहे।