तेज रफ्तार दो डंपर आपस में टकराए,लगी भीषण आग,चालक जलकर मरा 3 घायल
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,तेज रफ्तार डंपरों के आपस में टकराने से डंपरों में भीषण आग लग गई इस दौरान एक डंपर के चालक की डंपर में फसने के कारण आग में जिंदा जल गया जबकि तीन लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
घटना मंगलवार प्रात करीब 5:00 की है रवि कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी प्रेमपुरी उर्फ़ रसूलपुर बेरी खड्डा अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा क्लीनर हैप्पी के साथ वाहन संख्या HR 58 D 6631 से काशीपुर आ रहा था जैसे ही वह न 74 पर स्थित शिवराजपुर पट्टी चौकी से पहले तिराहे पर पहुंचा तभी काशीपुर की तरफ से तेजी वाला लापरवाही से चला कर ला रहे। वाहन संख्या PB 13BD 5888 जिसे विमल कुमार पुत्र राम प्रसाद सिंह निवासी फुल नगर इस्लामाबाद थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश चल रहा था तथा इसका साथी रिंकू सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी उपरोक्त भी इसके साथ गाड़ी में बैठा हुआ था डंपर की ओवर स्पीड होने के कारण दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना होते ही दोनों में जबरदस्त आग लग गई।
इस दौरान डंपर में फंसे होने के कारण रवि कुमार की डंपर में ही जलकर मौत हो गई तथा परिचालक हैप्पी भी आग में झुलस गया जबकि दूसरे वाहन का चालक विमल कुमार तथा परिचालक रिंकू सिंह भी आग में बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्नि समन विभाग को सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन की गाड़ियों ने जाकर घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।तब पुलिस ने मृतक के शव को ट्रक से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ है कि रवि कुमार की एक हफ्ता पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था जिसके चलते परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया था और वह सुल्तानपुर पट्टी में ही किराए के मकान में रह रहा था। अचानक हुई घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।