उत्तराखंड

तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायत पर पुलिस ने आरती से पहले जागरण कराया बंद

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
IMG-20250422-WA0098
IMG-20250422-WA0072
IMG-20250423-WA0029
previous arrow
next arrow

नानकमत्ता / उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,, गणेश चतुर्थी पर आयोंजित जागरण में पुलिस ने ऐसा खलल डाला कि बिना आरती के जागरण बंद करना पड़ा। आरोप है कि पुलिस जूते पहनकर गणेश जी के पूजा स्थल पर पहुंची और जागरण बंद न करने पर आयोंजकों को मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। जिससे क्षेत्रवासियों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात्रि नगर के दहला रोड पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने जागरण का आयोजन किया था। जागरण में जोरदार आवाज में डीजे बजने की शिकायत पर हल्का इंचार्ज शंकर सिंह विष्ट व अपर उप निरिक्षक हरीश सिंह मय पुलिस फोर्स के जागरण स्थल पर पहुंच गए और आयोंजक से जागरण व डीजे बंद करने को कहा। आयोजकों ने कुछ समय मांगते हुये आरती होने के पश्चात जागरण समाप्त करने की बात कही। परंतु साउंड की ध्वनि लगाता तेज आवाज में बजती रही जिसके कारण पुलिस कुछ देर बाद फिर जागरण स्थल पर पहुंच गई। आरोप है कि पुलिस कर्मी आयोंजकों को धमकाते हुये जागरण के पूजा स्थल पर पहुंच गये और डीजे संचालक को धमकाने लगे। जिसका वीडियों शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के धमकाने के बाद आयोजकों ने बिना आरती के ही जागरण समाप्त कर दिया। जागरण में पुलिस की कार्यवाही से लोगों में खासा रोश है। क्षेत्रवासी मामले को लेकर उच्चधिकारी से मिलकर पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत करने की बात कह रहें है। इधर हल्का दरोगा शंकर सिंह विष्ट का कहना था कि देर रात तक लगा तार तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।ओर आवाज को धीमा करने का आग्रह किया था परंतु जागरण के आयोजकों द्वारा वहा कानून का पालन न होने के कारण जागरण को बंद करना पड़ा

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close