तीन घरो मे एक साथ नकब लगाकर चोरी।
तीन घरो मे एक साथ नकब लगाकर चोरी।
लाखो के आभूषण व नगदी ले गए चोर
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर।नगर क्षेत्र मे चोरी की वारदात रुकने का नाम नही ले रही है।आए दिन चोरी की वारदात हो रही है।पुलिस पिछली चोरी का भी खुलासा नही कर पाई की बीते दिन चोरो ने एक साथ तीन घरो मे नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।प्राप्त जानाकरी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सुजातपुर टीकर अहीरपुरा निवासी किशोरी सिंह पुत्र हरवंश सिंह व मुमरा सिंह नंदरूप सिंह एंव धर्मवीर सिंह पुत्र कनपत सिंह के घर मे एक साथ नकब लगाकर चोरो ने चोरी को अंजाम दिया।तीनो ही घरो के परिजनो ने जब सुबह उठकर देखा तो दंग रह गए।चोर घर मे रखे सोने चांदी के आभूषण,कीमती सामान व घर मे रखी नकदी सहित लाखो की चोरी को अंजाम दिया।तीनो मकान स्वामियो ने थाने पहुँचकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।