ताहा ज़की ने बिजली विभाग पर उठाए गंभीर सवाल..? विभाग से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की।
📰 आईरा न्यूज़ नेटवर्क
“खबर वही जो हो सही”
🌐 www.airanewsnetwork.com
📍 बिजनौर/धामपुर/बैंगलोर
ताहा ज़की ने बिजली विभाग पर उठाए गंभीर सवाल ❗
बेंगलुरु से गृह नगर उत्तर प्रदेश के जिला बिजनोर धामपुर (उर्फ पुराना धामपुर) पहुँचे ताहा ज़की ने विधुत विभाग की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जहां आम नागरिक गर्म हवाओं और उमस से बेहाल हैं, वहीं बिजली विभाग आंख मिचौली का खेल खेल रहा है।
🔥 बुज़ुर्ग, बच्चे और बीमार गर्मी से तड़प रहे हैं, लेकिन बिजली गुल होने की समस्या लगातार बनी हुई है।
⚠️ इससे डायरिया, उल्टी-दस्त और अन्य मौसमी बीमारियों का ख़तरा भी तेजी से बढ़ रहा है।
🔌 ताहा ज़की ने सवाल उठाया कि जब बिजली सबसे ज़रूरी है, तब विभाग अपनी ज़िम्मेदारी से क्यों पीछे हट रहा है? उन्होंने विभाग से तत्काल स्थायी समाधान की मांग की।
📢 #बिजलीविभागजागो | #HeatWave | #UttarPradesh | #Bijnor | #AiraNews