तरसेम हत्याकांड के दूसरे आरोपी से पुलिस मुठभेड़,आरोपी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल
काशीपुर/उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,,पुलिस और SOG की एक जॉइन टीम ने आज बाबा तरसेम सिंह के दूसरे हत्या रूपी सरबजीत सिंह को काशीपुर में एक एनकाउंटर के दौरान गोली मार दी है…हम आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने रुड़की में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को मुठभेड़ में मार गिराया था।दोनों पैरों में गोली लगने से सरबजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है।…काशीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही भी घायल हो गए है।
इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को आज पुलिस जब पंजाब से गिरफ्तार जनपद में ला रही थी तो काशीपुर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान पुलिस की गाड़ी पलट गई और इसके बाद मौका पाकर सरबजीत सिंह ने एक दरोगा की पिस्तौल छीन कर पुलिस पर हमले का प्रयास किया।
पुलिस ने सरबजीत सिंह को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया और जवाबी कार्रवाई में सरबजीत सिंह भी पुलिस की गोली का शिकार हो गया। सरबजीत सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी है और फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।उधर पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही भी घायल हो गए,जिसमें एक सिपाही के कंधे में गोली लगी है। आपको बता दें कि आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं…इस पूरे ऑपरेशन को SOG और पुलिस ने बहुत ही बखूबी से अंजाम दिय है,उधर घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए हैं।