नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशन्यूज़
तमंचा लहराते युवक को दबोचा
तमंचा लहराते युवक को दबोचा
नूरपुर।नगर के नूरपुर स्योहारा मार्ग पर एक युवक को तमंचा लहराते हुए गिरफ्तार किया है।पुलिस ने युवक को संबंधित धाराओ मुकदमा पंजीकृत कर न्यालय भैज दिया।बुधवार को नूरपुर स्योहार मार्ग स्थित एक युवक तमेचा लहराकर लोगो को धमका रहा था।इस दौरान प्रदर्शितियो ने पुलिस को सूचना दी।मोके पर पहुची पुलिस ने तमंचा लहरा रहा युवक को दबोच लिया।तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई पुलिस युवक को थाने ले आई।पुलिस की पूछताछ के दोरान युवक ने अपना नाम सुनिल कुमार पुत्र चरन सिंह निवासी स्योहारा बताया।पुलिस ने युवक को संबंधित धाराओ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट विकास सिंह