डाक्टर अब्दुल मलिक त्यागी मनोनित हुए भाकियू भानू गुट केमेरठ मंडल महासचिव
डाक्टर अब्दुल मलिक त्यागी मनोनित हुए भाकियू भानू गुट के
मेरठ मंडल महासचिव
मुंडाली (मेरठ)। भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट के मेरठ मंडल महासचिव बनने पर डाक्टर अब्दुल मलिक का मेरठ गढ़ रोड रोड स्थित कार्यालय पर स्वागत किया गया। साथ ही अग्रिम कार्यप्रणाली बनाई गई।मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव जसौरा निवासी डॉ अब्दुल मलिक को भारतीय किसान यूनियन के भानू गुट का मेरठ मण्डल महासचिव बनाया गया। डॉ अब्दुल मलिक ने बताया कि उन्हें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 वीरेन्द्र अट्टा के निर्देशों पर यह दायित्व दिया गया है। जिसका वह पूरी निष्ठा और इमानदारी से कार्य करेंगे तथा किसान मजदूर और ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों का इलाज कर रहे डॉक्टरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उनके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर शासन प्रशासन तक उनकी आवाज को उठाने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टर पर अत्याचार या उनका उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोमवार दोपहर गांव में स्थित कार्यालय पर डॉ अब्दुल मलिक का मेरठ मंडल महासचिव बनाने पर कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर हकीम जी अब्दुल मुत्तलिब, अब्दुल खालिद , अयूब अली, जुनेद आलम रवि प्रजापति आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।