नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
डग्गामार बस ने मिनी मेट्रो को मारी टक्कर, दो लोग घायल
डग्गामार बस ने मिनी मेट्रो को मारी टक्कर, दो लोग घायल
नूरपुर। नूरपुर-स्योहारा मार्ग पर ताजपुर के पास एक डग्गामार निजी बस ने मिनी मेट्रो को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बीते दिन नूरपुर-स्योहारा मार्ग पर ताजपुर के पास यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मिनी मेट्रो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में स्योहारा निवासी गुलजार पुत्र मुस्तकीम के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि दिल्ली निवासी युवक को भी गंभीर चोटें आईं हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब फरार बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोटर विकास सिंह