ठाकुरद्वारा के युवकों पर काशीपुर मे जान से मारने की नियत से हुई फायरिंग
काशीपुर /उत्तराखंड( रिज़वान अहसन ),,,,उत्तराखंड के सीमावर्ती ठाकुरद्वारा उ. प्र. निवासी एक युवक ने दो युवकों पर उसे जान से मारने की नीयत से स्टेडियम तिराहे पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बाजार गंज, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद निवासी लक्ष्य सिंघल पुत्र संजय सिंघल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथियों के साथ रामनगर गया था। दिनांक 3.7.2025 की रात्रि के लगभग 10.30 बजे वह रामनगर से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे तो स्टेडियम तिराहे के पास एक बलेनो कार उनका पीछा करते हुये आई जिसमें अभिषेक रावत और कार्तिक नेगी के साथ एक-दो लोग और सवार थे, जिन्होंने रात्रि के लगभग 11 बजे स्टेडियम तिराहे के पास उन्हें जान से मारने की नीयत से तीन राउन्ड फायर किये।
लक्ष्य ने बताया कि यह लोग हम सभी दोस्तों से पहले से ही रंजिश रखते हैं, हमारा पूर्व में भी आपस में विवाद हुआ है। उक्त लोग हम पर फायर कर गाली गलौज एवं धमकी देते हुये रामनगर की ओर चले गये। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
लक्ष्य सिंघल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभिषेक रावत तथा ककार्तिक नेगी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज बिपुल जोशी के सुपुर्द की है।