जानकारी माँगने पर भड़का ग्राम सचिव बोला दो कोड़ी के हैं-जनपद भर के पत्रकारों मैं रोष
जानकारी माँगने पर भड़का ग्राम सचिव बोला दो कोड़ी के हैं पत्रकार
जनपद भर के पत्रकारों मैं रोष
ग्राम सचिव विवेक देशवाल ने पत्रकारों के लेकर की अभद्र टिप्पणी
कहा दो कोड़ी के हैं पत्रकार, दलाल हैं
बिजनौर | जनपद बिजनौर की विकास खंड नजीबाबाद मैं तैनात ग्राम सचिव विवेक देशवाल अपने काले कारनामो की पोल खुलते देख इतना बोखला गया की फोन कॉल पर ही पत्रकार से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा, और पत्रकारों को दो कोड़ी का और दलाल बताने लगा |
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत भागुवाला के पत्रकार मुकेश ने जब ग्राम सचिव विवेक देशवाल को फोन कर नाले से संबंधित जानकारी लेनी चाही तो विवेक देशवाल ने जानकारी देने कि बजाए अभद्रता करनी शुरू कर दी, और पत्रकारों को दलाल और दो कोड़ी के जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने लगा | जिसकी ऑडियो भी वायरल हो रही है | जनपद भर के पत्रकारों मैं रोष है | सभी पत्रकार जिलाधिकारी से मिल ग्राम सचिव को निलंबित करने व पुलिस अधीक्षक से मिल ग्राम सचिव पर मुकदमा दर्ज कराएंगे |