न्यूज़

जागरण के दौरान छत की गिरी रेलिंग , मलबे में दबे श्रद्धालु, 15 घायल 5 गंभीर

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर-देवीपुरा में गणेश महोत्सव पर आयोजित माता के जागरण के दौरान एक मकान की छत की रेलिंग गिरने से एक दो साल के बच्चे सहित 13 लोग घायल हो गये, जिनमें से पांच महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो को रेफर किया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को घर भेज दिया गया।


आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग साढे पांच बजे डायल 112 से सूचना मिली कि खड़कपुर में एक मकान की छत की रेलिंग गिर गई है, जिसमें कुछ लोग दब गए हैं। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि खड़कपुर-देवीपुरा में सत्यम पैलेस के सामने स्थित अशोक के मकान की छत की रेलिंग नीचे गिर गई थी। जिसमें छत के नीचे बैठे कुछ लोग मलवे में दब गये।
इस दौरान गली में माता का जागरण होने की वजह से काफी लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जागरण समाप्त होने के बाद प्रसाद बंट रहा था कि तभी उनके मकान के छत की रेलिंग टूट कर नीचे गिर गई। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर युनिट ने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को तुरंत 112 मोबाइल गाड़ी और थाने की गाड़ी से एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल की रात्रि टीम इमरजेंसी में तैनात चीफ फार्मासिस्ट विनोद भट्ट ने बताया कि घायलों का इलाज किया गया। जिसमें चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल थे। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close