जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी, वरना आंदोलन करेगा कश्यप समाज बी के कश्यप एडवोकेट।
जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी, वरना आंदोलन करेगा कश्यप समाज बी के कश्यप एडवोकेट।
रिपोटर विकास सिंह
कश्यप संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी के कश्यप एडवोकेट के नेतृत्व मे सैकड़ो कश्यप समाज के लोगो ने थाना नगीना देहात मे दर्ज मु ‘अ, स ‘–193/2024 मे आरोपित लोगो की गिरफ्तारी के संबंध मे वार्ता की!गौरतलव हो की दिनांक 13/9/2024 को कपिल कश्यप पुत्र अरविन्द कश्यप ग्राम भगवानपुर प्रताप उर्फ़ मिलक को धोखे से सड़यंत्र के तहत फ़ोन करके बुलाया और जान से मारने के इरादे से धारदार तेज हथियारों से हमला कर दिया जिससे कपिल कश्यप को काफ़ी चोटे आयी /आरोपियों की गिफ्तारी को लेकर पुरे समाज मे आक्रोश है जिसे लेकर बी के कश्यप एडवोकेट के नेतृत्व मे कश्यप समाज के लोगो ने उप निरीक्षक ललित शर्मा से बात की और जल्द गिरफ्तारी की मांग की, और चेतावनी दी यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कश्यप समाज जिले मे आंदोलन करने को मजबूर होगा / बी के कश्यप एडवोकेट ने कहा की आज गुंडे बदमाश खुले घूम रहे है और समाज पर डवल इंजन भाजपा सरकार मे अत्याचार बढ़े है /इस अवसर पर कुलदीप कश्यप, अरविन्द कश्यप, मा नीरज कश्यप, संदीप कश्यप, पीरिओम कश्यप, होमेश कश्यप, अंकित कश्यप, संजीव कश्यप, अरुण कश्यप, मुकेश कश्यप, गजराज कश्यप,महेश कश्यप, आदि बड़ी संख्या मे लोग शामिल रहे,/