ब्रेकिंग न्यूज़स्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
चोर बेखौफ,ग्रामीण सहमे-कानून व्यवस्था पर सवाल-2 भैंस,1 कटरा,1 बछड़ा अज्ञात चोर चुरा ले गए-ग्रामीणों का आरोप-स्योहारा “पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं
🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ 🛑
स्योहारा, जनपद बिजनौर
❗ स्योहारा पुलिस पर उठे गंभीर सवाल ❗
ग्राम मलकपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह के यहां बीती रात 2 भैंस, 1 कटरा और 1 बछड़ा अज्ञात चोर चुरा ले गए।
पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना स्योहारा में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर शून्य!
➡️ न कोई जांच शुरू हुई, न कोई सुराग हाथ लगा
➡️ ग्रामीणों का आरोप – “पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है”
➡️ चोर बेखौफ, ग्रामीण सहमे – कानून व्यवस्था पर सवाल
➡️ गांव में आक्रोश का माहौल, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
📣 ग्रामीणों ने चेताया – शीघ्र हो कार्रवाई
🕵️♂️ अब देखना यह है कि स्योहारा पुलिस कब जागेगी और इस चोरी का खुलासा कब तक करेगी।
📍 स्योहारा-बिजनौर से रिपोर्ट – AIRA News Network
“ख़बर वही जो हो सही”