चोरी के मोबाइलों के साथ बांसफोडन पुलिस ने पकड़ा यूपी का युवक
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,, वकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी मौ0 अल्लीखां के घर से मोबाइल चोरी की घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में बांस फोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये ।
घटना का खुलासा – उ0नि0 सुनील सुतेड़ी के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दिये संदिग्धों की की पतारसी एंव सुरागरसी की गयी तथा दौराने चैकिंग काशीपुर क्षेत्रार्न्गत से मुखविर की सूचना पर करबला मैदान के पास से अजरूददीन को मय मौ0 अल्लीखा से चोरी गये दो मोबाइल फोन तथा दो अन्य चोरी के मोबाइलों के साथ गिरफतार किया गया तथा अभियोग में धारा 411 भादवि 41/102 सीआरपीसी की वृद्वि की गयी।
अपराध करने का तरीका – अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है नशे की लत को पूरा करने के लिये वह चोरी करता है।
गिरफतार अभियुक्त
1- अजहरूददीन पुत्र छुन्नन साह निवासी मो0 फतेहउल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद ( उत्तर प्रदेश ) उम्र 27 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
1- एक अदद मोबाइल ओपो कम्पनी रंग आसमानी
2- एक अदद मोबाइल रियलमी रंग चमकीला ।
3- एक अदद मोबाइल सैमसंग ।
4- एक अदद मोबाइल ओपो रंग भूरा
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोश कुमार सिंह
2- एसएसआई श्री सतीश कुमार शर्मा
3- उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बासफौड़ान
4- का0 कैलाश चन्द्र
5- का0 अनिल कुमार
6- का0 सुरेंद्र सिंह