घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म शिकायत करने पर दबंग युवक ने दी जान से मारने की धमकी
घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म शिकायत करने पर दबंग युवक ने दी जान से मारने की धमकी
रिपोट सुबोधकुमार मैमपुरी
बेवर/मैनपुरी – थाना क्षेत्र के एक गांव पीड़ित महिला का पति अपने पिता का इलाज करवा रहा था तभी 17/06/2024 की रात्रि में दबंग आरोपी ने अकेला पाकर पीड़िता महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म किया दुष्कर्म करने के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने नवीगंज चौकी पर दी तहरीर देकर न्याय की मांग की थी लेकिन चौकी इंचार्ज ने नहीं की कोई कार्रवाई
बेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़ित महिला का पति अपने पिता का इलाज फर्रुखाबाद करवा रहा था तभी 17/06/2024 की रात्रि में युवक ने महिला को अकेला देख घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा पीड़ित महिला के चिल्लाने पर दबंग युवक प्रदीप यादव पुत्र ओमकार निवासी छबीलेपुर ने महिला का मुंह दबा लिया और पीड़िता के बच्चे को छत से नीचे फेंकने की धमकी देने लगा जिससे पीड़िता भयभीत होकर चुप हो गई दबंग युवक ने महिला के साथ जवरियन दुष्कर्म किया युवक ने शिकायत करने पर पति को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया पीड़िता के पति के घर लौटने पर घटना की पूरी बात अपने पति को बतायी पीड़िता ने बेवर के नवीगंज चौकी पर तहरीर देकर न्याय की मांग की थी लेकिन नवीगंज चौकी इंचार्ज नीलकमल ने कोई कार्रवाई नहीं की पीड़िता ने परेशान होकर बेवर थाने पर आकर न्याय की मांग की है