गौशाला में पानी भरने से तीन पशुओं की मौत, लापरवाही का आरोप
ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर
गौशाला में पानी भरने से तीन पशुओं की मौत, लापरवाही का आरोप
अगवानपुर स्थित वृहद गौशाला में बीती रात तेज वर्षा होने के कारण गौशाला में पानी भर जाने से दो पशुओं की मौके पर ही पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि गौशाला में बेजुबान गाय भूख और प्यास से दम तोड़ती हुए दिखाई दे रही हैं। मौके पर पहुंचे शासन प्रशासन ने गोशाला से पानी की निकासी कराई।
बताया गया है कि चारा व पानी समय से नहीं मिलने से गाय दिन प्रतिदिन कमजोर होकर,गौशाला में पड़ी देखी जा सकती हैं।
ग्रामीणों ने गौशाला संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
हिंदूवादी संगठनों की तमाम लिखित और मौखिक सूचनाओं के बाद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं।
गौशाला के एक कर्मचारी ने बताया कि दो पशुओं की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उन्होंने गड्ढा खोदकर उन्हें वहीं दबा दिया है।
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगवानपुर स्थित वृहद गौशाला में पूरा मामला