गर्मी के धूप से तड़प रहे है ट्रांसफार्मर कूलर से कर रहे है ठंडा
वाराणसी । सूत्र के हवाले से जानकारी प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों तापमान का असर पावर और वितरण ट्रांसफार्मर पर पड़ रहा है। इसके चलते पावर ट्रांसफार्मर जहां हीट हो रहे है, वहीं वितरण ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो चुके हैं। इसका बिजली आपूर्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बिजली व्यवस्था सुचारु रखने के लिए विभाग ने पावर ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगवाये हैं। कई कूलर के सामने एग्जास्ट भी लगाये गये हैं। यही नहीं समय-समय पर ट्रांसफार्मर पर पानी की बौछार भी की जा रही है। ट्रांसफार्मर को ओवरहीट से बचाने के लिए अर्थिग में पानी डाला जा रहा है। शहर के चौकाघाट, भदैनी उपकेंद्र समेत कई उपकेंद्रों में पावर ट्रांसफार्मर को ठंडा
करने के लिए बड़े कूलर लगाए गए हैं। नया रिकॉर्ड: 851 मेगावॉट हुई
बिजली की खपतः भीषण गर्मी में मई
में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड बन गया। ट्रांसमिशन विभाग की डेली मैक्सिमम रिपोर्ट के अनुसार 30 मई को जिले में बिजली की मांग 851 मेगावॉट रही। जबकि, वर्ष 2024 में 813 मेगावॉट बिजली खपत हुई थी। वहीं, विभाग के अफसरों का दावा है कि 31 मई को भी 890 मेगावॉट की खर्च हुई होगी। ऐसे में देखा जा तो मई महीने में
अब तक की यह सबसे अधिक बिजली
खपत का रिकॉर्ड है। रिपोर्ट के अनुसार 17 मई 820, 18 मई को 755, 19 मई को 799, 20 मई को 760, 21 मई को 748, 22 मई को 746, 23 मई को 714, 24 मई को 709, 25 मई को 697, 26 मई को 755, 27 मई को 747, 28 मई को 801 और 29 मई को 785 मेगावॉट बिजली की खपत हुई।