क्या कोई ट्रेन को बनाना चाहता था हादसे का शिकार?,अब पुलिस करेगी जांच
काशीपुर /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,,,रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पहिए में सरिया फंसने के मामले में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ट्रैक पर सरिया रखा गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। बता दें कि शुक्रवार सायं मुरादाबाद से आने वाली ट्रेन संख्या 05367 रामनगर के लिए रवाना हुई। एसआरएफ फैक्ट्री के पास ट्रैक पर पड़ा सरिया ट्रेन के पहिए में फंस गया। आरपीएफ पोस्ट एसआई सत्यवीर सिंह को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन के लोको पायलट ने पहिए से सरिया खींचकर निकाला। करीब 10 मिनट के विलंब से ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इधर, सूचना पर शुक्रवार रात आरपीएफ के कमांडेंट पवन श्रीवास्तव ने मौका मुआयना कर स्थानीय अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। आज रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सचिन कुमार सुमन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर रेल की सुरक्षा तथा यात्रियों के जान माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे लाइन पर सरिया रखा था। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है।