कोलकाता की डॉक्टर की हत्या पर चिकित्सकों में रोष-रोड पर जलूस की शकल में थाने पहुंचे चिकित्सक
कोलकाता की डॉक्टर की हत्या पर चिकित्सकों में रोष।
रोड पर जलूस की शकल में थाने पहुंचे चिकित्सक ।
स्योहारा, संवाददाता।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर के साथ सामूहिक दुराचार और मानवीय हदों को पार करते हुए उसकी हत्या किए जाने से दुखी नगर के चिकित्सकों ने शनिवार की सुबह रोड पर प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी जीत सिंह को विज्ञापन दिया।
प्रातः 9:30 पर नगर के प्रमुख चिकित्सक स्टेशन रोड स्थित डॉक्टर विनीत देवरा के क्लीनिक पर एकत्र हुए और वहां से जलूस की इसकी शक्ल में थाने पहुंचे।
चिकित्सकों का नेतृत्व डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा , डॉक्टर हरविंदर सिंह कालरा और डॉ विनीत देवरा कर कर रहे थे।
ज्ञापन में चिकित्सकों ने कहा है कि महिला चिकित्सक के हत्यारे को कठोर से कठोर सजा दी जाए।
इस कांड में जो भी दोषी हैं। उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर से कठोर कार्रवाई की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। चिकित्सकों को सुरक्षा प्रदान की जाए और स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए। छात्रों और चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को संरक्षित किया जाए वरना ऑल इंडिया लेवल पर चिकित्सक बड़ा आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वाले चिकित्सकों में डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, डॉक्टर विनीत देवरा, डॉक्टर हरमिंदर सिंह कालरा, डॉक्टर लिपि सेन वर्मा, डॉक्टर अदनान,डॉक्टर मारूफ जैदी, डॉक्टर रजवंत राणा , डॉक्टर जुनैद, डॉक्टर संजय विश्वकर्मा डॉ यज्ञ दत्त गौड़,डॉक्टर रिसालत चौधरी डॉक्टर दानिश , डॉक्टर आसिफ अंसारी , दानिश रजा, डॉक्टर विशाल सैनी,महमूद अख्तर,दिव्याक शर्मा, दानिश कमाल, परवेज अली, रवि सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
इन्होंने थाना प्रभारी जीत सिंह को अपना ज्ञापन सोपा ।
नगर के चिकित्सकों द्वारा शनिवार का 24 घंटे के लिए अपनी अपनी क्लीनिक की स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी और रोष व्यक्त किया गया।