केजरीवाल की रिहाई की मांग,कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रुद्रपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर भगत सिंह चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के माध्यम से षडड्ढंत्र के तहत झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है पूरी आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है और केजरीवाल के साथ न्याय और उनकी रिहाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक श्री केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ जाते हैं। यदि मामला केवल न्याय का होता तो अरविंद केजरीवाल के ऊपर कोई आरोप ही नहीं लगता। चुनावी चंदे के घोटाले के आरोप में भाजपा का पूरा मंत्रिमंडल जेल में होता। यह मामला ना तो न्याय का है और ना ही अदालत का है यह महज एक दिखावा है। इस मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी को कोई भी ठोस सबूत नहीं मिले हैं। श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की गई। यह एक षडड्ढंत्र है। जिसमें मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहती थी। जब केंद्र सरकार को लगा कि अब अरविंद केजरीवाल की रिहाई हो जाएगी तो उन्होंने तिहाड़ जेल से ही सीबीआई के माध्यम से केजरीवाल को पुनः गिरफ्तार कर लिया यह एक घटिया साजिश है। मोदी सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन आम आदमी पार्टी के और अरविंद केजरीवाल के बढ़ते हुए कदमों को नहीं रोक सकती है। विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह, प्रदेश सचिव कुलवंत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष व्यापारी, कमल श्रीवास्तव, किरण विश्वास, रामबाबू, जावेद मलिक, नासिर, जीशान अंसारी, वसीम रजा, मनोज शाही, राघवेंद्र, पवन विश्वास, चेतन कांडपाल सहित दर्जनों साथी उपस्थित रहे।