केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के नये विश्राम गृह के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ शहर में कई स्थानों को दौरा किया
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के नये विश्राम गृह के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ शहर में कई स्थानों को दौरा किया
करनाल, 19 नवम्बर। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के नये विश्राम गृह के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम के साथ शहर में कई स्थानों को दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्राम गृह के लिए ऐसे स्थान का चयन करें,जहां आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और जीटी रोड के नजदीक हो तथा आना-जाना सुगम हो।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कर्ण लेक पर स्थापित बैंकेट हॉल के आय-व्यय के बारे में टूरिज्म विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि इस बैंकेट हॉल का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाए ताकि अधिक से अधिक लोगों इसका प्रयोग कर सके और विभाग की आय में वृद्धि हों। इस मौके पर भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविन्द्र राणा तथा प्रशासन की ओर से उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।