कूड़ा प्रबंधन यूनिट की तकनीकी टीम से होगी गुणवत्ता की जांच – एसडीएम
कूड़ा प्रबंधन यूनिट की तकनीकी टीम से होगी गुणवत्ता की जांच – एसडीएम
रिपोट सुबोधकुमारमैनपुरी
मैनपुरी – शनिवार को उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा ने नगर पंचायत द्वारा काजीहार में बनवाए जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर निर्माण कार्य की घटिया गुणवत्ता मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए यूनिट की तकनीकी टीम से जांच कराने की बात कही है। एसडीएम के निरीक्षण के समय निर्माण कार्य बंद था। मौके पर गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री को देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने नगर पंचायत कर्मचारियों को, ठेकेदार को निर्माण गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। बताते चलें कि नगर पंचायत द्वारा विगत वर्षों से ग्राम काजीहार में कूड़ा प्रबंधन यूनिट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें गीले व सूखे कचरे को अलग कर आगे खाद बनाने की योजना है। अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि 75 लाख रुपए की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दो यूनिटों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यूनिट में लगने वाली कुछ मशीनरी की खरीद पहले की जा चुकी है जो नगर पंचायत कार्यालय पर रखी हुई है। इकाई की शुरू होते ही स्थापित कर दी जाएगी। वहीं एसडीएम को पिछले कुछ समय से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के निर्माण कार्य में पीला ईंट व बालू के इस्तेमाल की शिकायतें मिल रही थी जिस पर शनिवार को एसडीएम संध्या शर्मा ने औचक निरीक्षण किया तो घटिया सामग्री लगने पर नाराज़गी जताई ।